won GOLD
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर दतिया जिले का नाम किया रोशन।
अशोकनगर में आयोजित 65 वी राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल दतिया के छात्रों देवांश साहू ओर अस्मित कमरिया ने अन्य संभाग के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड जीता ओर पुणे में होने वाली राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त किया वही दूसरी ओर विद्यालय के अन्य छात्रों पीयूष साहू ओर शैलेश पाठक ने सिल्वर पदक ओर केशव दांगी ओर चंचल राजा परमार ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर दतिया जिले ओर अपने विद्यालय के नाम को बुलंदियों पर पहुंचाया है।
दतिया जिला हर क्षेत्र में प्रतिभाओं से भरा है जो कि दतिया के छात्र छात्राओं ने समय समय पर अनेक क्षेत्रों में अपने कार्य का लोहा मनवाकर सिद्ध भी किया है।
लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल बच्चो के अध्ययन और खेलकूद के क्षेत्र में चहुमुखी विकास को लेकर दृण संकल्पित है और अब इस दृण संकल्प के परिणाम दिखाई देने लगे है जहाँ बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया वही खेलो में भी राज्य स्तरीय ओर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बच्चों का चयन इस बात का पुख्ता प्रमाण है।
सम्पूर्ण विद्यालय परिवार बच्चों की सफलताओं से गदगद है और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बच्चों की सफलता प्राप्त करने हेतु प्रार्थना करता है।
Independence Day Celebration
Independence Day Celebration
Rakhi Celebration
Rakhi Celebration
Fancy Dress Competition
#Fancy Dress Competition,Lord Krishna Public School Unao Road Datia # Pre Primary.
Life is one big Fancy Dress Party.I t is an art of wearing an amazing or unusual costume as a part of a theme .
It was the most awaited event of the year as it is always a pleasure to watch the toddlers dressed up as different characters .It was over whelming to see our little ones speaking confidently .This activity helped the students of the preprimary section to overcome their stage fear,bring out their inner talent ,give them a platform to build their self confidence and explore their inner strength .The children dressed up like newspaper,save water,dettol,toothpaste,save trees and many more beautiful characters .
The students show cased their talent cheerfully .They were smartly dressed and participated with much enthusiasm and enthralled everybody with their endearing acts
Teachers Day
happy Teachers day
SEMINAR
Today, a seminar was organised in Lord Krishna Public School. in which addressing the students, Sub. Inspector Mr. Shailendra Rajoriya (Cyber Crime Branch) enlightened the students thoroughly about Cyber Crime and it's protection.
He suggested the students about do's and don't at the time of using internet and social sites.
Students also enjoyed the seminar by asking about their doubts and curiosities regarding the same.
Independence Day Celebration
Independence Day Celebration
Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri jayanti
Today, Lord Krishna Public School Celebrated the birth anniversary of two of India's greatest leaders, Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri, who were instrumental in India's freedom struggle. Both Mahatma Gandhi, and Lal Bahadur Shastri's lives are exemplary and a source of motivation for students. Both these men are known to exhibit clarity and calmness even in situations that created panic. Their clarity of thoughts and resolve to act is something students can learn from.
Lord Krishna Public School salutes the two legends on their birth anniverseries.
On this occasion the students took a vow to follow the message of neatness and cleanliness given by Gandhi ji in their own life and started a drive of the same in the School campus.
DEBATE
Sep 13, 2019 जम्मू काश्मीर से धारा 370 का हटाया जाना जो आज विश्व पटल पर चर्चा का विषय बना हुआ है आज उसी विषय पर हिंदी दिवस के अवसर पर लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल उनाव रोड दतिया पर एक हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से 12 के बच्चों ने भाग लिया और आकर्षक तर्क वितर्क करके वाद विवाद को प्रभावी बनाया और ये सिद्ध कर दिया कि शैक्षणिक विषयों के साथ साथ वो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की समझ तथा उन पर पकड़ रखते है। इसी के साथ जूनियर ग्रुप (Class VI to VIII) के लिए वाद विवाद का विषय "मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ" इस विषय पर भी बच्चों के मध्य आकर्षक वाद - विवाद हुए। बीच बीच मे तीखी नोक झोंक भी हुई लेकिन सभी छात्र छात्राओं ओर प्रतिभागियों ने अनुशासन का परिचय देते हुए वाद विवाद को अनुशासनात्मक पाबंदियों में रहकर जारी रखा।
श्रोताओं ने भी वाद विवाद का भरपूर आनंद लिया।
सीनियर ग्रुप ( IX to XII) में अनिकेत यादव को प्रथम, आदर्श गौतम को द्वितीय तथा आशुतोष दांगी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि जूनियर ग्रुप (VI to VIII)में जागृति लीलारामनी ओर माही जैन ने प्रथम, रितिका पुरोहित ने द्वितीय तथा निखिल रावत ओर हर्षित पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है इसलिए तरह तरह के कंपेटिशन्स करवाकर बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास को सुदृण करने के प्रयास हमेशा विद्यालय जारी रखता है।
Thai Boxing -14 students won Gold.
थाई बॉक्सिंग का एक ओर गौरवशाली पल लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल दतिया के नाम।
कल 5 सितंबर 2019 को ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल (CBSE) दतिया के 14 बच्चों ने गोल्ड तथा 12 बच्चों ने सिल्वर पदक जीतकर एक और इतिहास अपने नाम कर लिया।
इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय परिवार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को बधाइयां प्रेषित की हैं।
गोल्ड जितने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
1 दीक्षा शर्मा
2 प्रथा दीक्षित
3 आशी त्यागी
4 दिव्यानि बैस
5 सानिया यादव
6 ज्योति यादव
7 अंशु सैनी
8 निशा यादव
9 निखिल पुरोहित
10 जिज्ञासा श्रीवास्तव
11 चंचल राजा परमार
12 केशव दांगी
13 एकलव्य सिहारे
14 ऋषि यादव
SEMINAR
The safety of women is a big concern in India .As India is a famous country all over the world for its culture and tradition where a woman is having the respected place in the society .
Women are given the place of goddess Lakshmi in the Indian culture .But there is a negative aspect of women position and safety .The women play's several roles in a whole life .She is a mother ,a sister, a daughter ,a wife ,a young girl are getting harassed ,molested ,assaulted and violated at various places all over the country .The men are like hunters for molesting the women at various places like streets,public spaces,public transport etc .So the valuable message as a guidelines were given to all the girl students to keep themselves safe in any of the condition by our respected SI madam .
Celebration of Janmashtami
नख-शिख गहना पहन के, कर सोलह सिंगार
बलिहारी नंदनंदन की, बन गए नर से नार |
"नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की" के स्वरों से लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रांगण को गुंजायमान करते हुए विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का धूमधाम से शुभारंभ किया और 20 फुट की ऊंचाई पर बांधी गई माखन और दही से भरपूर मटकी को फोड़ कर यह प्रतियोगिता जीती l
इसके पश्चात विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 3 तक के नन्हे-मुन्ने बाल गोपालो ने सुंदर-सुंदर कृष्ण परिधान पहनकर कृष्ण रूप सज्जा एवं कृष्ण लीला का बड़ा ही आकर्षक एवं मनोहारी प्रदर्शन मंच पर किया l बंसी बजाते रास रचाते लीलाएं दिखाते हुए श्री कृष्ण रूपी बच्चे भगवान का साक्षात रूप नजर आ रहे थे l